Ever since making a comeback after an injury that saw him miss out on nearly an year of international cricket, Hardik Pandya is yet to hit the ground running. After losing his place in the Test squad, things are not looking bright for the all-rounder but he says that his only focus, at the moment, is at attaining full fitness for the upcoming T20 World Cup. But, the biggest question mark over Hardik is about his bowling.
Team India के ऑलराउंडर Hardik Pandya ने बड़ा बयान दिया है. आगामी T20I world Cup 2021 को लेकर हार्दिक पांड्या ने कुछ बातें कही है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पॉडकास्ट में Hardik Pandya ने कहा है कि वो अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. Hardik Pandya को उम्मीद है कि टी20 विश्वकप तक वो गेंदबाजी करने लगेंगे. और पीठ की समस्या से पूरी तरह से निजात भी पा लेंगे. ऐसा Hardik Pandya का कहना है. अगर ऐसा होता है तो फिर Team India के लिए राहत की खबर है. क्योंकि Team India को इस समय Hardik Pandya की जरूरत है. क्योंकि उनके होने से टीम को बहुत ज्यादा बैलेंस मिलता है. साथ ही छोटे प्रारूप के बड़े मैच विनर भी पांड्या माने जाते हैं.
#HardikPandya #2021T20IWorldCup #TeamIndia